प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत पर अधिशासी अधिकारियो ने किया जाँच
फारुख हुसैन
सिंगाही खीरी। प्रदेश में चल रही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना मैं भ्रष्टाचार के कालिख पोतने को लेकर नगर पंचायत अधिशाशी अधिकारी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी परियोजना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में भ्रष्टाचार पनपने की अफवाह को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ की बताते चलें कि वार्ड में इंजीनियर व कुछ तथाकथित सभासदों द्वारा सुविधा शुल्क मांगने को लेकर तरह तरह की अफवाहें चल रही थी जिस पर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल समस्त वार्डों में जाकर के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से जानकारी की और उनको सख्त हिदायत करते हुए बताया कि किसी को भी सुविधा शुल्क नहीं दिया जाएगा अगर कहीं पर ऐसी बात सामने आई तो देने वाले और लेने वाले दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।