साहब – ग्राम प्रधान ने ट्रैक्टर चलवाकर पलटी गरीबों की फसल – पीड़ित किसान\
पीड़ितों ने उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की कार्रवाई करने की मांग
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। बिजुआ ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनपीपर में कुछ गरीबों के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल ग्राम प्रधान ने जबरन पलट दी। पीड़ितों ने मामले की शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों से की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पीड़ित गरीब काफी परेशान हैं।
गांव सोनपीपर निवासी सचिन सिंह, बेबा सरोजनी देवी, छत्रपाल, प्रकाश, छंगालाल व नरेश ने गोला एसडीएम को भेजे पत्र में कहा है कि उन लोगों के पास कुछ परती जमीन थी, जिस पर वह लोग खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उक्त जमीन खतौनी में भी दर्ज है। पत्र में यह भी कहा गया है कि हेमराज पुत्र भोपाल, राममूर्ति पूत्र भोपाल व प्रमोद सिंह पुत्र राजा सिंह के स्वर्गवास के बाद उनकी बेबा पत्नियां उस जमीन पर खेती करके गुजर-बसर कर रहीं हैं। इसके अलावा उन लोगों के पास और कोई जमीन भी नहीं है। आरोप है कि ग्राम प्रधान राजेश गिरि ने बीती 21 जुलाई को उन लोगों के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर पलट दिया, जिससे सारी फसल बरबाद हो गई। पीड़ितों का आरोप यह भी है कि ग्राम प्रधान खुद ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए हैं, लेकिन उसकी कोई जांच नहीं होती है। उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में एंटी भू माफिया टीम को निर्देशित करते हुए उक्त जमीनों की जांच व पैमाईश कराकर सरकारी सम्पत्ति को कब्जामुक्त कराने की मांग की गई है।