सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध होने के बाद भी बैंक अधिकारी लगा रहे सिगरेट में कश
फारुख हुसैन
लखीमपुर-खीरी। हर जगह सार्वजनिक स्थानों पर जनता को धूम्रपान करने के लिए प्रतिबन्धित किया जाता है, लेकिन वहां के अधिकारी एवं कर्मचारी अधिकांश नियमों का पालन नहीं करते हैं। चाहे कोई भी समय हो उन्हें धूम्रपान करना है तो करना है।
बता दें कि सभी बैंकों, स्टेशनों एवं सरकारी कार्यालयों में अक्सर लिखा पाया जाता है कि ‘‘धूम्रपान निषेध‘‘। इस बात का पता नहीं चल पा रहा है कि इसका संदेश जनता को दिया जा रहा है कि वहां के अधिकारी/कर्मचारियों को भी इसका पालन करना चाहिए ? या फिर ऐसे स्थानों पर जनता के धूम्रपान करने से दूषित धुआं निकलता है और वहां के अधिकारी/कर्मचारियों के धूम्रपान करने से सुगन्धित धुआं निकलता है ?। यह सब देखने को मिला जिले की तहसील पलिया के स्टेशन रोड पर स्थित इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में।
यह महोदय बैंक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। दरअसल मंगलवार को इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में एक तरफ खाताधारकों की लाईन लगी हुई थी और दूसरी तरफ यह अधिकारी महोदय सिगरेट में कश लगाने में व्यस्त थे। इस सम्बन्ध में जब बैंक अधिकारी तिवारी से बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया कि वह सुबह दस बजे से शाम तक बैंक में ही रहते हैं तो सिगरेट पीने के लिए क्या वह बाहर जाएंगे।