लोनी बार एसोसिएशन ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका में लोनी बार एसोसिएशन की मीटिंग अध्यक्ष सुशील डेनियल एड के नेतृत्व में तहसील लोनी में की गई। जिसमें लोनी की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ । साथ ही लोनी में तहसील की स्थायी बिल्डिंग, रजिस्ट्रार कार्यालय, अधिवक्ताओं के चेम्बर निर्माण के लिए शासन व प्रशासन से मांग की गई। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता सुशील डेनियल ने कहा कि लोनी में तहसील की स्थापना हुए 4 वर्ष हो चुके हैं परंतु तहसील कार्यालय नगरपालिका की इमारत में चलाया जा रहा है जहां सुविधाओं का अभाव है।
उन्होंने कहा कि लोनी के बाद में घोषित तहसीलों में स्थाई इमारत बन चुकी है या बन रही है परंतु लोनी में अभी तक भी कोई प्रगति नहीं है। वकीलों ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार न्यायिक उषासिंह को सोंपा जिसमे 15 दिन में इस मामले में कार्यवाही न होने की दशा में लोनी बार एसोसिएशन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन कर शासन, प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट करेगी। पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एड रविंद्र चैतन्य एड , परवेज़ अली एड,आमिर हुसेन एड संजीव एड श्याम उमंग खरखोदिया एड, ने भी मीटिंग को सम्बोधित किया। मीटिंग में जयदीप एड, यशपाल एड पवन एड, विजय कसाना, अभिषेक डेनियल, वेदपाल,मनोज डागर, रामनिवास, आदि उपस्थित रहे।