कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर खतरनाक अपराधी फरार
सरताज खान
गाजियाबाद। जिले की पुलिस की लापरवाही का आलम तो देखिए , प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को एक्टिव रखने के भरपूर प्रयास किए और हर सम्भव जारी भी है।पर यूपी पुलिस इन सब से जरा भी सीख लेती नजर नही आती बल्कि मुख्यमंत्री की आशाओं पर सीधे तुषारापात करने का कोई भी मौका नही चूकती।ताजा मामला यूपी के गाजियाबाद जिले के जिला कारागार का है।जहां से एक मृत्युदंड का सजा पाया मुजरिम जीतू उर्फ सन्नी निवासी बम्हेटा सिपाहियों की देख रेख में न्यायालय आता है और सिपाहियों की चौकसी को धता बताते हुए न्यायालय से फरार भी हो जाता है।
लेकिन सिपाही अपने इस कर्तव्य से जरा भी असंतुष्ट या खौफजदा नही है।उन्हें अपने आलाधिकार्यो का जरा भी खौफ नही की इतनी बड़ी घटना के बाद अधिकारी उनके खिलाफ क्या एक्शन लेंगे।गाजियाबाद जिला जेल में सन्नी नाम का युवक बम्हेटा से हत्या के आरोप में सजा काट रहा था। बुधवार को उसकी न्यायालय में पेशी थी। पुलिस की बड़ी लापरवाही से मुजरिम फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिल गई है तथा बिना विलम्ब किए संभावित जगहों पर पुलिस टीम बनाकर धर-पकड़ की जा रही है।देर सवेर मुजरिम को हम खोज निकालेंगे।