पानी की किल्लत से परेशान लोगो ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी बुधवार को कई दिन से पानी के लिये तरस रहे लोगो ने एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले 5 दिनों से लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। लेकिन नगर पालिका अधिकारी समस्या का समाधान करना तो दूर उनका फोन तक रिसीव नहीं कर रहे हैं। बता दें कि राम पार्क व खन्ना नगर कॉलोनी में पिछले 5 दिनों से पानी की सप्लाई ठप पड़ी है।
निवासियों का कहना है कि नगर पालिका कर्मचारी भंडारी से बात की गई तो उसने बताया कि मोटर खराब है। लेकिन बीते 5 दिनों से बार बार प्रार्थना करने के बावजूद भी पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई।आरोप है कि इसको लेकर उन्होंने नगर पालिका ईओ से अनेकों बार फोन पर बात करने का प्रयास किया। परंतु फोन रिसीव नहीं किया गया। जिससे गुस्साए इन दर्जनों लोगों ने बुधवार को एसडीएम लोनी सत्येंद्र कुमार सिंह के कार्यालय का घेराव कर नगर पालिका के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। एसडीएम ने समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया और जल्दी ही पानी की आपूर्ति बहाल कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने प्रदर्शन समाप्त किया।