भ्रष्टाचार और धांधली में संलिप्त मैनेजर निलंबित
भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे आरएम , राजेन्द्र शर्मा व सुरेश शर्मा पर कब होगी कार्यवाही..
दीपक बाजपेई
महोबा जनपद में इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सहित जिले भर की कई शाखाएं भ्रष्टाचार व धांधली को लेकर बीते कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुईं हैं | मीडिया की खबरों को संज्ञान में लेते हुए बैंक प्रबंधन के उच्चाधिकारियों ने जाँच टीम भेजी थी जाँच टीम की रिपोर्ट में रिवई शाखा के मैनेजर अनिल कुमार को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक शाखा रिवई के प्रबंधक अनिल कुमार द्वारा किसानों के खातों से लाखों रुपये निकालकर गबन किया गया, इसके साथ ही फर्जी तरीके से ऋण वितरण व कमीशनखोरी की जा रही थी | यह तो मात्र एक बानगी है , जरा सोचिए जब रिवई जैसी एक छोटी सी शाखा में इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व धांधली की गई तो कस्बों व मुख्यालय में स्थित शाखाओं का तो भगवान ही मालिक है | इसके अलावा भृष्टाचारियों के गढ़ बन चुके क्षेत्रीय कार्यालय महोबा की बात न ही करें तो बेहतर होगा , क्योंकि यहाँ तो और बड़े बड़े घाघ जमे हुए हैं जो कब किसे जकड़ लें कोई गारंटी नहीं हैं |
फिर चाहे वो संपत्ति मैनेजर राजेन्द्र शर्मा हों या ऋण मैनेजर सुरेश शर्मा दोनों ही आरएम के खासमखास हैं और अपने अपने फन में माहिर हैं , रिवई शाखा के मैनेजर को बचाने के लिए आरएम के साथ इन्होंने भी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया , लेकिन कहते हैं कि जब पाप का घड़ा भर जाता है तो एक न एक दिन फूटता ही है | अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात इन भृष्टाचारियों के पाप का घड़ा कब फूटेगा ..?
वहीं सूत्रों की माने तो जाँच रिपोर्ट आने के बाद भ्रष्टाचार व धांधली के चलते करीब एक दर्जन शाखा प्रबंधक उच्चाधिकारियों के रडार पर हैं , जिन पर कभी भी कार्यवाही की गाज गिर सकती है |