सप्ताह भर से अंधेरे में है इंदारा रेलवे स्टेशन
कमलेश कुमार
मऊ:इंदारा रेलवे स्टेशन का जनरेटर खराब हो गया है। जिसके कारण पिछले एक सप्ताह से स्टेशन पर रात में अंधेरा छाया रहता है। ऐसे में यात्रियों को रात में पकड़ने वाली ट्रेन में असुविधा होती है। तो वहीं उनके साथ अप्रिय घटना होने का भी भय बना रहता है।
बताना मुनासिब होगा कि इंदारा रेलवे स्टेशन से रात में गोरखपुरप से वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, वाराणसी से लखनऊ कृषक एक्सप्रेस, बलिया से शाहगंज सवारी गाड़ी, वाराणसी से छपरा इंटरसिटी आदि आधे दर्जनों ट्रेनें गुजरती है। स्टेशन पर लगा जनरेटर तकनीकी खराबी होने के चलते प्लेटफार्म पर अंधेरा छाया रहता है। ऐसे में ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। तो वहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए। इसका भी भय बना रहता है। रेलवे कर्मचारियों की मानें तो स्टेशन पर लगा जनरेटर गत 1 जुलाई से खराब पड़ा हुआ है। खराब पड़े जनरेटर को ठीक कराने की सूचना इलेक्ट्रिक कंट्रोलर सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत मऊ को दी गई थी। बावजूद इसके किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने जनरेटर ठीक करवाने की जहमत नहीं मोल ली। इस कारण यात्रियो को टिकट लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही टिकट काउंटर के बगल में कान फाडू छोटा जनरेट लगाकर रेल विभाग काम चला रहा है। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक प्रभारी मुरली मनोहर सिंह ने बताया कि जनरेटर की तकनीकी खराबी होने से स्टेशन पर दिक्कत हो रही है इसको ठीक कराने के लिए भेज दिया है आने के बाद यात्रियो को अँधेरे से दूर किया जाएगा।