शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी सर्वोदय डिग्री कॉलेज घोसी-मऊ पर संम्पन्न
रुपेंद्र भारती
घोसी/मऊ : शिक्षा क्षेत्र घोसी के तरफ से आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी सर्वोदय डिग्री कॉलेज घोसी-मऊ पर संम्पन्न हुआ। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ मा. ओ.पी. त्रिपाठी, अध्यक्षता उप जिलाधिकारी घोसी डॉ. छेदीलाल सोनकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वोदय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.एन. उपाध्याय एवं खण्ड विकास अधिकारी घोसी मा. हरिबंश प्रसाद रहे।
मुख्य अतिथि मा., ओ. पी. त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के अन्दर वे सभी प्रतिभा व सम्भावनाएं निहित जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक बनकर एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं आवश्यकता सिर्फ उसे निकलने की है। शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संकल्प को पूरा करे।
आध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ. छेदीलाल सोनकर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है। एकलब्य जैसे शिष्य बनाने की जरूरत है। डॉ.के. एन. उपाध्याय ने कहा कि शिक्षक एक गरिमापूर्ण पद है जिसकी पहचान अच्छे शिक्षार्थियों से होती है। हरिबंश प्रसाद ने कहा कि हमे बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करनी होगी तथा अंधविश्वास से उन्हें दूर रखना होगा। गजेन्द्र सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का समन्वय ही बच्चों मेअंतर्निहित प्रतिभाओ को निखारा जा सकता है। जो उनके लक्ष्य निर्धारण में सहायक हो सकता है। बच्चों को अवसर देकर उनके झिझक, भय व अस्पष्ट अभिव्यक्ति को दूर किया जा सकता है। अंत में आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने सबका आभार व्यक्त करते कहा कि ज्ञान, समझ व कौशल के आधार पर बच्चों को विद्यालयी परिवेश को सामाजिक परिवेश से जोड़कर एक बेहतर नागरिक निर्माण किया जा सकता है और यह कार्य शिक्षक, अधिकारी व अभिभावकों को मिलकर करना होगा।
इस अवसर पर रामविलास भारती, प्रदीप वर्मा, रिजवान अहमद, दयाशंकर यादव, आफाक, प्रा.वि. मझवारा, मखदुमपुर, मदीना व खत्रिपार के शिक्षकों को बेहतर शैक्षिक गुणवत्ता संवर्द्धन व नामांकन के लिए इन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मा. ओ. पी.त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
संगोष्ठी का विषय प्रवेश व संचालन रामविलास भारती ने किया। इस अवसर पर सुदर्शन, राम्प्रभाव सिंह, आफाक, अमीरुद्दीन अंसारी, रिजवान अहमद, सुनील कुमार, रामसिंह, रामकेर यादव, आलोक पांडेय, रूपेश पांडेय, सपना यादव, पुष्पा, प्रीति नरेश, सुलक्षणा त्रिपाठी, रेनु मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, ज्ञानप्रकाश मिश्रा, नरेन्द्र गुप्ता, संदीप, अनुज, संजय कुमार, अवधेश राय, धर्मराज राय, आदि उपस्थित रहे।