मऊ आंचलिक खबरों पर एक नज़र रूपेंद्र भारती के साथ

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ :बसपा सुप्रीमो एवम पूर्व मुख्यंन्त्री मायावती की आदेश पर मंडल कोऑर्डिनेटर डा.रामकुमार कुरील ने जिला पदाधिकारियो की बैठक में शनिवार को वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता जहाँगीर खान को घोसी विधान सभा का प्रभारी नियुक्त किया गया।इसको लेकर घोसी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।बसपा जनो को उम्मीद है,जहाँगीर खान को विधान सभा प्रभारी बनाये जाने से पार्टी को खास कर अल्पसंख्यक बर्ग में जनाधार बढेगा।

इसकी जानकारी होते ही बसपा नेता जहांगीर खान के आवास पर पहुँच उनको फूल-माला पहना व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। बधाई देने वालो में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, विधानसभा अध्यक्ष राजेश, सोनू अंसारी , शहाब खान , शादाब खान , राजू , अब्बास अंसारी , आसिम इक़बाल , पल्लू भाई , आदि लोग रहे।

घोसी /मऊ :घोसी कोतवाली के नदवल निवासिनी लीलावती देवी पत्नी प्रमोद ने शनिवार को मारपीट कर घायल करने के आरोप में पति सहित तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार लीलावती देवी पत्नी प्रमोद को शनिवार को पति प्रमोद पुत्र दलगंजन,सास गुलाइची,के साथ सरिता पत्नी गुड्डू ने गाली गुप्ता देते हुये लाठी से मार कर घायल कर दिया।लीलावती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है।

घोसी /मऊ :स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कुचहरा गाँव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये और जमकर मारपीट कर लिए जिसमें दोनों ही पक्षों से कई लोग जख्मी हो गये । इस सम्बंध में दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए घोसी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए न्याय का गुहार लगाया है ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के कुचहरा गांव निवासिनी लक्ष्मी देवी पत्नी देवेंद्र चौहान एवं इंद्रजीत पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र चौहान के परिवार से आपसी रंजिश चल रहा था जिसको लेकर 7जुलाई की सुबह गाली गु्प्ता देते हुए मारपीट कर लिए । मारपीट में एक पक्ष से लक्ष्मी देवी एवं दूसरे पक्ष से कमली देवी जख्मी हो गये । इस सम्बंध में लक्ष्मी देवी की तहरीर पर लजन चौहान एवं अमरजीत पुत्रगण सुरेंद्र , संतोष पुत्र पुरूषोतम एवं इंद्रजीत की तहरीर पर लक्ष्मीना पत्नी देवेंद्र , मुनिया पत्नी रामराज , प्रियंका एवं पूजा पुत्रीगण के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।
घोसी /मऊ :स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी एक युवक को घोसी कस्बा खास (मुस्किया )गांव ननिहाल आये युवक को कुछ लोगों ने गाली गुप्ता देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी नीरज कुमार पुत्र राजकुमार 6जुलाई को कस्बा खास निवासी बृजमोहन पुत्र पवारु के यहां आये थे कि कस्बा खास (मुस्किया )गांव निवासी कुलदीप पुत्र रामशरीख , शिवकुमार एवं विक्रम पुत्रगण नगदू एवं सुरेंद्र पुत्र अलगू ने गाली गुप्ता देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया । इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।

घोसी /मऊ :भारतीय जनता पार्टी घोसी मण्डल की बैठक शनिवार को घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित शिवमंदिर के परिसर में सम्पन्न हुआ । जिसमें आगामी 14जुलाई को आजमगढ़ में होने वाले सभा को कामयाब बनाने की रणनीति तय की गयी । मुख्य अथिति दीनबंधु राय ने कहाकि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की रैली भव्य एवं ऐतिहासिक होगी । यह रैली आगामी लोक सभा के चुनाव की लकीर खिंचेगी । मण्डल अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह एवं रैली के संयोजक मुन्ना राजभर ने घोसी की जनता व कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर रैली को सफल बनाने का कार्य करें । इस अवसर पर रवींद्र उपाध्याय , विश्वनाथ विश्वकर्मा , नरेंद्र चौहान , लालचंद चौहान , कवल गिरी , मनोज साहनी , आनंद चौधरी , फिरोज तलवार , गिरीश राय , रामप्यारे प्रजापति आदि उपस्थित रहे ।

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक
स्थान- नगर पालिका कम्यूनिटी हाल मऊ
मुख्य अतिथि -मा0 डा0 श्री राम कुमार कुरील जी पूर्व एमएलसी मुख्य जोन इंचार्ज वाराणसी आजमगढ़ मंडल !
अध्यक्षता- मा0 श्री सुखदेव राजभर जी विधायक/पूर्व स्पीकर !
विशिष्ट अतिथिगण-श्री अशोक कुमार गौतम जी !
अब्बास अंसारी, पूर्व मंत्री घूरा राम, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, अरिमर्दन आजाद विधायक, बब्बन राजभर पूर्व सांसद, इन्दल राम, कालीचरण राजभर पूर्व विधायक, बृजेश जायसवाल प्रतिनिधि अब्बास अंसारी, सातों जिलों के जिलाध्यक्ष व दोनों मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे !

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *