गणवेश (यूनिफॉर्म) पा खिल उठे बच्चो के चेहरे
रूपेंद्र भारती
मऊ : घोसी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माछिल जमीन माछिल पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह द्वारा गणवेश (यूनिफॉर्म) 75 बच्चों को वितरित किया गया। इस अवसर पर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि गणवेश समानता का धोतक है। समानता के संकल्प के साथ हम सबको मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रयास करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे कल के भविष्य हैं इन्हें संवारना हमारा प्रथम दायित्व है।
इस अवसर पर रामविलास भारती ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए गणवेश का बहुत महत्व है। वास्तव में गुणवत्ता का मुख्य उद्देश्य जो हम पढ़ते हैं उसका पूरा ज्ञान हो जाना समझ विकसित हो जाना तथा उसका उपयोग विद्यालय से लेकर घर व समाज में ठीक ठीक किया जाना है। शिक्षक, अभिभावक व छात्रों को मिलकर इसके लिए सामुहिक सकारात्मक पहल करनी होगी।
यूनिफॉर्म वितरण का कार्यक्रम ग्राम प्रधान कन्हैया चौहान की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी, एस. एम. सी. अध्यक्ष शिवकुमार, सरोज देवी, प्रशान्त आदि उपस्थित रहे।