स्कूल संचालको का आरोप, ज़बरदस्ती और धमकी देकर प्रधानमंत्री की सभा हेतु मंगा रहे मऊ जिला विद्यालय निरीक्षक स्कूल बस
प्रधानमंत्री के सभा आजमगढ़ में और बिना वाहनों के बंद रहेगे विद्यालय मऊ के
संजय ठाकुर
मऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज आजमगढ़ का दौरा प्रस्तावित है. प्रशासन हर तरीके से अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. इस तैयारी के क्रम में आस पास के जिले में भी पठन पाठन ठप हो जाये मगर प्रशासन सत्ता पक्ष के लोगो को नाराज़ कही से करने का रिस्क नहीं ले सकता है. इसकी एक बानगी आज मऊ जनपद में आये जिला विद्यालय निरीक्षक के वायरल होते एक पत्र ने दिया दिया कि किस तरह प्रशासन आस पास के जिलो से भी वाहनों का इंतज़ाम कर रहा है
मऊ जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा एक पत्र दिनाक 9 जुलाई 2018 को पत्रांक संख्या 214-16- 18/19 से जारी कर कुल 44 निजी स्कूल और कालेज को निर्देशित किया गया है कि इस कार्यक्रम हेतु अपने यहाँ के विद्यालय के वाहनो को कार्यक्रम के दिन दोपहर 12 बजे तक किसी भी हालात में अधिग्रहित करवा ले. इस फरमान से सभी विद्यालय के संचालको में अफरातफरी का माहोल सा बन चूका है. इस आदेश के परिपेक्ष्य में अगर दूसरा पहलू देखा जाये तो जिले के यह 44 विद्यालय आज बंद रहेगे. क्योकि वाहन न होने के कारण यहाँ आने वाले बच्चो को आने में कठिनाई होगी
इस सम्बन्ध में बात करते हुवे एक निजी विद्यालय के संचालक ने आरोप लगाते हुवे बताया कि पत्र के साथ जब जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क करने पर उन्होंने सीधे धमकी देकर कहा कि अगर बस नही पहुची तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो. इस अचानक आये आदेश के कारण जिले के सभी निजी शिक्षण संस्थानों में आज पठन पाठक बाधित होगा. सब मिलाकर जहा इस सभा के तैयारियों ने सिर्फ आजमगढ़ का ही नहीं बकिया आसपास के जिलो में भी विद्यालय बंद रहेगा/.