विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति सहित 4 पर हत्या का मुकदमा दर्ज
रूपेंद्र भारती
मऊ : घोसी कोतवाली के सरहरा जमीन सरहरा निवासी शिवबचन राजभर पुत्र रामदेव ने रविवार को अपनी पुत्री की हत्या करने को लेकर मानिकपुर जमीन हाजीपुर निवासी पति सहित 4 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दर्ज मुकदमे के अनुसार सरहरा जमीन सरहरा निवासी शिवबचन राजभर पुत्र रामदेव की पुत्री चम्पा 25 की शादी 7वर्ष पूर्व मानिकपुर जमीन हाजीपुर निवासी राजनाथ राजभर पुत्र बुधिराम गोधु से हुई थी।शादी के बाद से ही पति राजनाथ,ससुर बुधिराम पुत्र बालरुख राजभर,सासु चनवा पत्नी बुधिराम व कुसुम पत्नी प्यारे दहेज को लेकर बराबर प्रताड़ित करते रहते थे।इसको लेकर कई बार लड़की ने शिकायत किया।शनिवार की रात्रि 12 बजे सूचना मिली कि पुत्री चम्पा 25की मौत हो गई है।जब शिबचन राजभर मानिकपुर जमीन हाजी पुर पहुचे तो दरवाजे पर मृत्य पड़ी थी।आरोप लगाया कि उसकी गला दबा कर हत्या की गई है।कोतवाली पुलिस के नदवासराय इंचार्ज एसआई चंद्रभान सिंह ने घटना स्थल से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।परिवार के लोगो ने बताया कि शनिवार को मृतिका चम्पा25 की अपने ससुर से विवाद हुआ था,इस पर पति राजनाथ ने मार दिया था,जिसको लेकर कमरे में साड़ी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया।कोतवाल परमानन्द मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है, पोस्टमार्टम के बाद स्थित स्पष्ट होगी।