मऊ-साहेब अधिकारियों का पॉलिथीन चेकिंग अभियान केवल हवाहवाई
संजय ठाकुर
मऊ :मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में चट्टी चौराहो पर पॉलिथीन पर प्रतिबंध का कोई असर देखने को नही मिल रहा है। क्षेत्र के सिपाह दुबारी मर्यादपुर बेलौली नेमडार फ़तहपुर आदि बाज़ारो के साथ गाव में किराना आदि कि दुकानो पर खुलेआम पालीथीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बताते चले कि पच्चास माइक्रॉन से पतला पालीथीन पर्यावरण के लिए बेहद घातक है।जिसे जलाकर भी नष्ट नही किया जा सकता है जिसके चलते प्रदूषण फैल रहा पर्यावरणीय खतरे को देखते हर सरकार द्वारा 15 जुलाई से पालीथीन पर पुर्ण तरीक़े से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। बावजुद इसके इन चट्टी चौराहो व गाव कि दुकानो पर खुलेआम पालीथिन का प्रयोग किया जा रहा है।जिससे पर्यावरण पुरी तरह से दोषित हो रहा है।यहां अधिकारियों का चेकिंग अभियान हवाहवाई साबित हो रहा है। जिसके चलते पालीथिन इस्तेमाल करने वालो खुलेआम सरकार के आदेशों कि धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे है।