स्वच्छ भारत इटंर्नसिप कार्यक्रम एनएसएस के तहत लाखीपुर गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया
रूपेंद्र भारती
घोसी/मऊ :सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों ने मंगलवार को
स्वच्छ भारत इटंर्नसिप कार्यक्रम एनएसएस के तहत लाखीपुर गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा पौधरोपण किया गया |
एनएसएस के प्रतिभागियों ने लाखीपुर गांव में पहुच कर लोगो को पेड़ो के महत्व को बताते हुए इसके संरक्षण की बात कही।कहा कि पॉलीथिन के बड़ी मात्रा में प्रयोग,पेड़ो की अंधाधुन कटाई के चलते हमारा पर्यावरण बुरीतरह से प्रभावित हो रहा है।इसके चलते हमे प्राकृतिक आपदा के सामना करना पड़ रहा है।इस अवसर पर उद्देश्य पाण्डेय,अतुल शर्मा,हिमांशु वर्मा,फातिमा,नैना शर्मा,जैनम,सैय्यदा, सलेहा,नसीमा,अफसाना,प्रवीण स्वामी आदि रहे।