भाजपा नेता के पहुंचते ही अधिकारियों में मच गई खलबली
रूपेंद्र भारती
मऊ :घोसी तहसील मुख्यालय स्थित विपणन गोदाम से निकासी हो रहे पात्र गृहस्थी के खाद्यान की जानकारी लेने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं गोरखपुर क्षेत्रीय समिति के सदस्य सुनील कुमार गुप्त पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ अचानक पहुंचे।उनके पहुंचते ही गोदाम पर पहले से मौजूद कुछ खाद्यान माफिया वहाँ से सरक लिए तथा कर्मचारियों के कान खड़े हो गये।
विपणन कार्यालय में मार्केटिंग इंस्पेक्टर नदारद रहे ।भाजपा नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने वहा पर उपस्थित कार्यालय के लिपिक से निकासी के दौरान वाहन पर लदे एक बोरी चावल का वजन कराया तो 49 किलो 600ग्राम बोरी सहित मिला तथा गोदाम के अंदर से एक बोरी का वजन 49 किलो 260ग्राम बोरी सहित मिला ।जबकि बोरी सहित वजन 50किलोग्राम से अधिक होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि घोसी में विपणन गोदाम से पात्र गृहस्थी का खाद्यान कई दुकानदारों का कुछ खाद्यान्न माफिया उठाते हैं तथा दुकानदार वहा आते हैं नहीं ।खाद्यान माफियाओं द्वारा खाद्यान का काला बाजारी किया जा रहा है ।भाजपा नेता ने विपणन गोदाम पर उपस्थित लिपिक व अन्य कर्मचारियों को हिदायत दी कि दुकानदार ही अपना खाद्यान निकासी कराये ।इसमें खाद्यान माफिया का किसी प्रकार की दखलदांजी गैर होगा ।उनहोनें पूरी घटना की जानकारी तुरंत जिला अधिकारी मऊ को कार्यवाही हेतु दिया ।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष लालचंद चौहान ,भानुप्रताप सिंह ,प्रेमचंद वर्मा ,डॉक्टर अम्बिका यादव ,नवनीत चौरसिया ,मोतीलाल राजभर ,लालमन प्रजापति ,बाबूलाल निषाद आदि उपस्थित रहे