बैंक के इलेक्ट्रिक रूम मे लगी आग बड़ा हादसा होने से बचा
अज़ीम कुरैशी
बिजनौर जनपद के नूरपुुुर में आज सुबह नगर के भारतीय स्टेट बैंक के इलेक्ट्रिक रूम मे आग लग गई समय रहते आग पर काबू पा लिया नही बड़ा हादसा हो सकता था सूत्रों के अनुसार नूरपुर मुरादाबाद मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक मे सुबह 5:30 बजे धुआं निकलता दिखाई दिया राहगीरो ने इसकी सूचना बैंक के स्टाफ को दी सूचना पाकर फील्ड ऑफिसर सुनिल कुमार एवं कमल सिंह तुरंत बैंक शाखा पहुँचेओर शाखा को खोल कर देखा तो बैंक के इलेक्ट्रिक रूम रखे यूपीएस एव बैटरियों मैं आग लग रही थी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आनन फानन मे बैंक स्टाफ ने बैंक मे रखे फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया इसी बीच स्टाफ ने बैंक के उच्च अधिकारियों व पुलिस को इसकी सूचना दी तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मोके पर पहुँच गई बैंक स्टाफ ने बताया की इलेक्ट्रिक रूम का दरवाजा बंद होने के कारण बड़ी घटना होनै बच गई नही तो पूरा बैंक आग की चपेट में आ सकता था ज्ञात हो कि इस से पहले भी दो बार बैंक आग की चपेट में आ चुका है