नूरपुर – साहब सिर्फ पोस्टर तक सीमित है यहाँ स्वच्छता अभियान
अज़ीम कुरैशी.
नूरपुर। नगर पालिका की ओर से अभी तक कूड़ा डालने की एक जगह निश्चित ना होने से नूरपुर में हर जगह गंदगी का जमावड़ा यह चीख चीख कर कह रहा है स्वछता अभियान केवल फ्लेक्स बोर्ड तक ही सीमित है या प्राथमिक स्कूल की दीवार पर या किसी फंक्शन के दौरान इस को दिखाया जाता है
नूरपुर के आप जिस भी मार्ग से निकलोगे या तो वह चांदपुर मार्ग हो स्योहारा मार्ग . धामपुर मार्ग हो सभी मार्ग पर आपका कूड़े के साथ स्वागत होगा और इस कूड़े को नष्ट करने के लिए पालिका सफाई कर्मचारी खुले में आग लगा देते हैं आग लगने के कारण आग से निकलता हुआ धुआं रोड पर आने जाने वाले यात्रियों को वह पड़ोस में रह रहे कॉलोनी वासियों को काफी परेशानी होती है जिससे उनको धुएं के कारण सांस लेना दूभर हो जाता है शहर वासियों की ओर से बार-बार पालिका को शिकायत दर्ज कराने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया
शहर वासियों का कहना है कि वह इस संबंध में चेयर पर्सन फॉर रीना इरशाद पति हाजी इरशाद अंसारी से भी कई बार शिकायत कर चुके हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हुई शिकायतकर्ता मैं वसीम मिकरानी मोहम्मद शकील मोहम्मद आरिफ आरिफ सैफी अकरम सैफी अफसर हुसैन वीर सिंह ऋषि पाल सिंह आदि का कहना है कि इस गंदे कूड़े की जमावट से तरह-तरह की गैस निकलती हैं और जिससे यहां रहने वाले और आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है पूरे देश भर में सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया लेकिन नूरपुर नगर पालिका केवल अपने होल्डिंग और बोर्ड लगाकर ही लोगों को संतुष्ट करना चाहती है अधिक कूड़े की जमावट से मच्छरों कीट आदि की तादाद मौसम बदलते ही बढ़ गई है लेकिन पालिका की तरफ से अभी तक मच्छरों मारने के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है