प्रतापगढ़ में स्कूल का गेट ढहने से हुई थी छात्र की मौत
कनिष्क गुप्ता
प्रतापगढ़. इलाहाबाद ही नहीं मंडल के प्रतापगढ़ व कौशांबी जिले में कई परिषदीय स्कूलों के भवन जर्जर हैं और हर वक्त अनहोनी का खतरा बना रहता है। लगातार अभियान व निरीक्षण के बावजूद स्कूलों की स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की कार्यशैली सवालों में है, लेकिन कहीं कोई जुंबिश नहीं होती। प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील में रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरे अनुरुद्ध में बीते सप्ताह गेट गिरने से एक छात्र की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। हादसे के बाद स्कूल में शिक्षण पांच दिन बंद रहा।
सोमवार को यह स्कूल खुला लेकिन बच्चों के चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा था। सुबह 8:30 बजे तक स्कूल में कोई बच्चा नहीं पहुंचा था। पौने नौ बजे पहले तीन बच्चे स्कूल पहुंचे और कुछ ही समय में उनकी संख्या 15 हो गई। शिक्षिका ने कक्ष में शिक्षण शुरू कराया, फिर मिड डे मील बना और बच्चों को रोटी सब्जी परोसा गई। खंड शिक्षाधिकारी मो. रिजवान का कहना है कि स्कूल में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलने लगा है।