एसपी ने संभाली आपरेशन पियक्कड़ की कमान
कनिष्क गुप्ता
प्रतापगढ़ : शराब की दुकानों और मॉडल शाप के बाहर आए दिन हो रही मारपीट, फाय¨रग की घटना के मद्देनजर एसपी प्रतापगढ़ ने सोमवार की शाम आपरेशन पियक्कड़ अभियान की कमान संभाल लिया और फोर्स के साथ खुद एक मॉडल शाप में छापा मारा। पुलिस ने शहर से दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान के अंदर बैठाकर पीने पर मनाही है, लेकिन अधिकांश सेल्समैन दुकान के अंदर शराब पीने की छूट दिए रहते हैं। यही नहीं, शराब व बीयर की दुकानों, मॉडल शाप के बाहर भी लोग कार व बाइक पर बैठकर खुलेआम शराब पीते हैं। इसे लेकर आए दिन नशे में लोगों में मारपीट होती रहती है। फाय¨रग की भी कई घटनाएं हो चुकी है। दस दिन पहले पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास स्थित माडल शाप के बाहर सिपाही करन ¨सह को इनोवा सवार ने गोली मार दिया था।
इन घटनाओं को देखते हुए एसपी देवरंजन वर्मा ने सोमवार सात बजे से आपरेशन पियक्कड़ अभियान चलाया। एसपी ने खुद गायघाट रोड स्थित माडल शाप पर छापा मारा। माडल शाप के अंदर मिले सभी लोगों की तलाशी कराया। बाहर खड़े वाहनों की तलाशी कराया। इसी तरह एएसपी पूर्वी पूर्णेंदु ¨सह, सीओ सिटी अंजनी राय, कोतवाल अभय ¨सह, सभी चौकी प्रभारी ने फोर्स के साथ शराब व बीयर की दुकानों पर छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस ने दो दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया, जो दुकान के अंदर या बाहर बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने तीन सवारी वाले दुपहिया वाहनों को रोककर तलाशी लिया और दुबारा मिलने पर कार्रवाई करने की वार्निंग देकर छोड़ दिया। एसपी देवरंजन वर्मा ने कहा कि माडल शाप, दुकान के बाहर जो भी शराब पीते मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।