आदर्शनगर क्षेत्र के वार्ड़ 70 सीवरेज ब्लॉक के चपेट मे, कांग्रेस की छवि बचाने आए वार्ड़ कार्यकर्ता आगे

अब्दुल रज्जाक

जयपुर –आदर्शनगर विधानसभा सभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड़ 70 इस वक़्त सीवरेज ब्लॉक कि चपेट मे आने से पुरे वार्ड में जगह जगह गन्दा पानी फेल रहा है। भाजपा क्षेत्रीय विधायक अशोक परणामी पिछले चुनाव के बाद एक सम्मान समारोह माता का मण्ड में नजर आये और विकास की बातें भी की जिस पर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर हौसला अफजाई की।मगर वो विकास की बाते अभी तक पूरी ना हो सकी।

उधर वार्ड पार्षद रानी लुबना सीवरेज ब्लॉक कि हकिकत से अवगत है।और वार्ड की सभी समस्याएँ की भी जानकारी है ।मगर फिर भी अनजान बन कर वार्ड़वासियों कि समस्याएँ को नकार रही है। अब लोग उस मनहूस धड़ी कों दोष दे रहे है जिस वक़्त रानी लुबना को वोट दिया क्युकी इन चार सालो मे पार्षद ने लोगो की समस्याओं पर ध्यान नही दिया

चक्की का चोक पर एक किराने की दुकान के सामने बह रहे सीवरेज के बारे मे उस दुकान वाले से पुछा गया की इस गन्दगी के पास बेठना आपको केसा लग रहा है।तो कहा की क्या करे इस की शिकायत रामगंज नगर निगम कार्यलय और पार्षद कों बता चुके है व काफी चक्कर काट कर मजबुरी में बेठना पड़ रहा है। पिछले 8 दिनो से वार्ड़ चक्की का चोक ,माता का मंड,काजी का नला ,गुलजार मस्जिद,बुरहान मंजिल,मदीना होटल ,इमाम चोक ,लुहारो का खुर्रा ,सीवरेज लाईन ब्लॉक की चपेट मे है जिस पर नगर निगम अधिकारी ,मुख्य निरीक्षक,पार्षद,विधायक का ध्यान नही गया।

कांग्रेस पार्टी की छवि को बचाने के लिये कांग्रेस के वार्ड़ कर्यकर्ता ताहिर अब्बासी,इनायत हवेली ,सद्दिक खान,चांद खा,एडवोकेट अफजल,मतलुब अहमद ,महमूद,खालीद ने नगर निगम अधिकारी महेन्द्र सिंह,महेंद्र सैनी ,मुख्य निरीक्षक सुभाष को मौके पर बुलाकर कार्य शुरु करवाया ।

वार्ड के इतने बुरे हालत बन गये कि आज काजी का नला से अर्थी (जनाजा) ले जाने वालो को सीवरेज के गंदे पानी से गुजरा मुश्किल हो गया घाटगेट चौराहे पर आये दिन सीवर का गन्दा पानी बहने से राहगीरो व नमाजियों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है ।यहाँ के जागरुक निवासी फारुख सामोदिया समय समय पर आवाज उठाते रह्ते है

●हमारे विद्यालय के सामने दो-तीन जगह सिविल लाइन जाम होने की वजह से स्कूल के बच्चों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
(सादात सीनियर सेकेंडरी स्कुल
मोहम्मद सादिक)

● आहंगरान सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने काजी का नला मे सीवर लाइन ब्लॉक होने के कारण उससे गंदगी फैल रही है ।गंदगी के कारण विद्यार्थियों एवं आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इससे संक्रमण होने का खतरा भी हो सकता है
(आहंगरान सीनियर सेकेंडरी स्कुल
प्रिंसीपल-मो•युसुफ खान )

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *