सुल्तानपुर में अपराध का दुस्साहस – फ़ूडमाल संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर,
घटना कैद हुई सीसीटीवी में, पुलिस जुटी जांच में
हरिशंकर सोनी
सुलतानपुर. सुलतानपुर जनपद में बदमाश खुले आम पुलिस को चुनौती दे रहे और एक के बाद घटनाओ को अंजाम दे रहे है. इसी क्रम में आज गोलियो तड़तडाहट से सुलतानपुर का बस अड्डा क्षेत्र दहल उठा और बस अड्डे के पास अवन्तिका रेस्टोरेन्ट के संचालक आलोक आर्या पर ताबड़तोड़ लगभग आधा दर्जन गोलिया सीने मे उतार दिया जिसमे वो गम्भीर रूप से घायल हो गये. आनन फानन मे उन्हे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा डाक्टरो ने गम्भीर हालत देखते हुये लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार अवंतिका रेस्टुरेंट के मालिक आलोक आज दोपहर में अपनी दूकान अवंतिका फ़ूडमाल पर बैठा था, तभी दूकान में कुछ लोग बैठ कर आपस में जोर जोर से गाली गलौज कर रहे थे. अन्य ग्राहकों को हो रही असुविधा को देखते हुवे आलोक ने उन लोगो से इस प्रकार बात करने से मना किया मगर वह युवक नहीं माने और उलटे आलोक को ही अपशब्द कहने लगे. इस पर आलोक ने उनको दूकान से बाहर भेज दिया. आरोप है कि युवक यह कहते हुवे गये कि देख लेंगे. आज रात में आकर उन्ही युवको ने आलोक को गोली मार दिया.
सुलतानपुर जनपद अपराध की नर्सरी बन गया है. यहा पर रोज नये अपराधी पैदा हो रहे है. पुलिस प्रसासन अपराध पर अंकुश लगाने मे नाकाम दिख रहा है. किसी भी दिन ऐसा नही गुजरता होगा जब लूट न हुई हो. बीते 72 घंटो में फिर चुनौती देते हुये बदमाश व्यवसाई पर जानलेवा हमला कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर सभी ब्यापारीयो का धडा़धड़ सटर गिरना शुरू हो गया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गयी. पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद नारेबाजी करते हुये लोग इकट्ठा हो गये. सूचना पर जिलाधिकारी विवेक कुमार और कप्तान अमित वर्मा को व्यापारियों के आक्रोश झेलना पड़ा. घटना में शामिल बदमाशो की तलाश में नाकेबन्दी करवाई गई मगर हमेशा की तरह नाकाबंदी कामयाब नहीं हुई. अब पुलिस सीसी टीवी खंगाल कर अपराधियो की पहचान करने मे जुटी है