माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाएंगे रिटायर्ड शिक्षक उनको मिलेगा 15000 से 20000 का वेतन
यशपाल सिंह
आजमगढ़ : माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विकल्प तलाश लिया है। अब इस सत्र से सभी माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पद पर रिटायर्ड शिक्षक तैनात किए जाएंगे। यह तब तक छात्रों को पढ़ाएंगे, जब तक कि आयोग से किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं मिल जाती है। इन्हें 15 हजार से लेकर 20 हजार तक मानदेय दिया जाएगा। आयोग से शिक्षक आते ही तैनात शिक्षकों को हटा दिया जाएगा। शासन की तरफ से यह वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
जनपद में कुल 97 माध्यमिक विद्यालय हैं। इसमें प्रवक्ता के 80 व सहायक अध्यापक के कुल 283 पद खाली चल रहे हैं। अध्यापकों के पद खाली होने की वजह से कक्षाएं नहीं चल पाती है। इसकी वजह से छात्रों का कोर्स पूरा नहीं हो पाता है। इसे देखते हुए शासन ने सभी माध्यमिक विद्यालयों में संबंधित विषयों के रिटायर्ड शिक्षकों को भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संबंधित पदों के लिए आवेदन पत्र भी जमा किए जा रहे हैं। शासन के इस फरमान से रिटायर्ड शिक्षकों में खुशी है। वह पेंशन के साथ मानदेय भी प्राप्त करेंगे।