घर में घुसकर की पुलिस ने की तोड़-फोड़
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस की दंबगई का मामला सामने आया जहां पर कुछ पुलिस कर्मियो ने एक घर में जाकर जमकर घर की महिलाओं से अभद्रता की और साथ ही खूब जमकर धमाल भी काटा ।ताजा मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली मोहम्मदी का मामला है जहां के
पिपरिया धनी क्षेत्र के सुभाष नगर थाना मोहम्मदी निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र वलवन्त सिंह के झाले पर रात्रि को सुरेंद्र सिंह की गैरमौजूदगी पर व रेहरिया चौकी पुलिस वह 10 लोग सादी वर्दी में घर के मेन गेट की कुंडी तोड़कर घर में घुसकर गाड़ी के बोनट पर डंडा मारा व टंकी पंखा दरवाजा आदित्य तोड़फोड़ कर ₹45350 अलमारी में रखा था वह भी ले गए। वह घर में महिलाओं व बच्चों के साथ अभद्र गालियों का प्रयोग करते हुए चले गए जब सुरेंद्र सिंह अपने खेत से घर वापस आए तो उनके बच्चे उनके घर की महिलाएं बहुत डरी सहमी सी थी घटना की जानकारी सुरेंद्र सिंह को बताई व सुरेंद्र सिंह ने रात्रि अपने ग्राम पंचायत प्रधान को फोन कर घटना की जानकारी दी जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान लगभग रात्रि में पहुंचे वहां सुबह होते ही सुरेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय लोगों को इस घटना के बारे में अवगत कराया।
बताते चलें कि सुरेंद्र सिंह के भाई कुलविंदर सिंह के कुछ दिन पहले ही पुलिस के साथ मारपीट के मामले में जेल में बंद है। कुलविंदर के साथ तेजराम भी जेल में बंद है उनके ही लड़के गुरजीत सिंह के खिलाफ वारंट भी है जो अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। महोम्मदी पुलिस हम लोगों को बेवजह सता रही हैं। इस मौके पर साहबगंज ग्राम सभा प्रधान कुलविन्दर सिंह, सुभाष नगर प्रधान पप्पू ,नरेंद्र सिंह बलविंदर सिंह,पलविन्दर सिंह, सुरज गुप्ता, राहुल यादव व आदि लोग मौजूद रहे ।
वहीं चौकी इंचार्ज जगपाल सिंह का कहना है कि वारंटी गुरजीत सिंह की सुरेंद्र सिंह के झाले पर सूचना मिलने के आधार पर मैं पुलिस बल के साथ दविश डाली थी चौकी इंचार्ज जगपाल सिंह ने बताया कि वारंटी गुरजीत सिंह विदेश जाने की फिराक में हैं ।हमें वारंटी गुरजीत सिंह की सुरेंद्र सिंह के झाले पर होने की सूचना मिली थी और इसीलिए मैं पुलिस बल के साथ रात्रि को सुरेंद्र सिंह के झाले पर पहुंचे तो वह दीवार छलांग मार दूसरी और निकल गया । इसी संबंध में पुलिस क्षेत्र अधिकारी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया की वारंटियों के खिलाफ अभियान था जिसके अंतर्गत दबिश दी गई थी तोड़फोड़ जैसी कोई घटना नहीं है ।