बहराइच क्लब ने मरौचा क्लब को 43 रनों से हराया
विजेता टीम को मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा ने किया पुरस्कृत
फारुख हुसैन
पलिया कलां/खीरी।शहर के महमूद नगर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 जुलाई को खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे समाज सेवी आलोक मिश्र रहे खेल की शुरूआत आलोक मिश्र ने फीता काटकर की ।
जिसमें विजेता रही बहराइच क्लब टीम ने मरौचा क्लब टीम को करारी मात देते हुए मैच को जीत लिया। विजेता टीम को समाजसेवी आलोक मिश्र ने पुरुस्कार प्रदान किया।
बताते चलें 25 जून को इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरआत हुई थी। जिसके बाद इस सीरीज का अंतिम मैच 10 जुलाई को बहराइच क्लब व मरौचा क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बहराइच टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 16 ओवर के मैच में बहराइच क्लब के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 107 रन बनाये। जिसके बाद मरौचा क्लब ने 107 रनों के पीछा करते हुए सारी टीम 64 रनों पर सिमट गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर के समाजसेवी आलोक मिश्रा “भइया” ने विजेता टीम के कैप्टन प्रमोद को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही टीम के द्वारा आलोक मिश्रा को सम्मानित भी किया गया ।