बीमारी और गरीबी से तंग आकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
यशपाल सिंह
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के डुगडुगवा रेलवे क्रा¨सग के समीप शनिवार की रात में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। उसने बीमारी से तंग आकर यह कदम उठाया है।
सिधारी मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय संतोष गुप्त पुत्र बैजनाथ गुप्त सिधारी बाजार में ही मिट्टी से बने बर्तन आदि बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों का कहना है कि वह छह माह से कैंसर के रोग से पीड़ित था। गरीबी के चलते वह अपना इलाज कराने में भी असमर्थ था। बीमारी से तंग आकर वह शनिवार की रात को घर से परिजनों को बताए बगैर चुपके से निकल गया। रात में डुगडुगवा रेलवे क्रा¨सग के पास पहुंचा और उसी दौरान उधर से गुजर रही ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। रविवार की भोर में ग्रामीणों ने उसका शव रेलवे पटरी पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान होने पर पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृत युवक के तीन पुत्र