मन्डोला के किसान ने चिंतन शिविर का आयोजन किया
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी के मन्डोला गांव समेत 5 गावो के आवास विकास द्वारा भूमि अधिग्रहण से पीड़ित किसान 28 ,29 ,30 जुलाई को गांव मन्डोला के धरना स्थल पर चिंतन शिविर का आयोजन कर रहे है। जिसमे पक्ष विपक्ष समेत सभी पार्टी के नेताओ व सामाजिक संस्थाओं आदि लोगो को आमंत्रित किया गया है।चिंतन शिविर में किसान लोगो से सरकार द्वारा किये जा रहे व्यवहार के बारे में सलाह लेकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। शुक्रवार दोपहर किसान नेता मनवीर तेवतिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पीड़ित किसान 20 महीने तरह तरह के आंदोलन करते आ रहे है।लेकिन सत्ताधारी भाजपा सरकार किसानो के हित की बात करने को तैयार नही है।
उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उनके साथ धोखा किया है। जब उन्होंने सपा सरकार में आंदोलन शुरू किया था तब नन्द किशोर गुर्जर ने पीड़ित किसानों से वायदा किया था कि आपके साथ इंसाफ होगा और जो आवास विकास फ्लैट तैयार कर रही है अगर उनकी भाजपा सरकार सत्ता में आई तो उन फ्लैटों में किसानों का भुस भरा जाएगा और पशु बंधेगे। उन्होंने आरोप लगाए कि अब विधायक उनके बारे मे शासन में तरह तरह की बाते कहकर गुमराह कर रहे है। जिससे किसानों में विधायक के प्रति आक्रोश व्याप्त है।मनवीर तेवतिया ने कहा है कि चिंतन शिविर में लोगो से सलाह लेकर आगे आंदोलन किस रणनीति के तहत चलाना है इस पर चर्चा की जाएगी।जिसमें सभी किसान , पार्टी व धर्म आदि के लोग आमंत्रित किये गए है।