चोरी की बाइक बरामद: दो धरे भेजा जेल
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी थाना क्षेत्र की मुस्तफाबाद कॉलोनी से चोरी हुई मोटरसाइकिल चुराने वाले दो बदमाशों को मोटरसाइकिल समेत अगले दिन ही गिरफ्तार पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 दिन पूर्व मुस्ताबाद कॉलोनी से बाइक चुराने वाले दो बदमाश उसे कहीं बेचने के इरादे से दिल्ली जाने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही तुरंत उस ओर रवाना हुई पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही अनुसार उक्त दोनों बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें मोटरसाइकिल समेत वही दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपने नाम शोएब पुत्र रशीद निवासी टोली मोहल्ला, लोनी व सुहेल पुत्र नौशाद निवासी टोली मोहल्ला, लोनी बताया है। गौरतलब हो कि 2 दिन पूर्व मुस्ताबाद कॉलोनी में रहने वाले शौकीन की मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर से अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ली गई थी। मामले में उसने थाना लोनी में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मोटरसाइकिल समेत दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।