27 जुलाई को आयोजित होगा रोज़गार मेला
सुदेश कुमार
बहराइच 20 जुलाई। हीरो मोटो कारपोरेशन लिमिटेड गुड़गाॅव हरियाणा, एक्सजेन्ट एक्वा प्राईवेट लिमिटेड लखनऊ तथा कन्स्ट्रक्शन इण्डस्ट्री डेवलपमेन्ट काॅउन्सिल हापुड़ द्वारा 27 जुलाई 2018 को प्रातः 10ः00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच परिसर में रोज़गार मेला आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि हीरो मोटो कारपोरेशन लिमिटेड गुड़गाॅव हरियाणा में मशीन आपरेटर, ट्रेनी व सुपरवाईज़र पदो ंके लिए 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल व स्नातक उत्तीर्ण एवं आईटीआई ट्रेड से वेल्डर, फिटर, टर्नर, मशीनस्ट, इलेक्ट्रीशियन व मैकेनिक उत्तीर्ण पुरूष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित व्यक्तियों को रू. 14200-25000 तक प्रतिमाह देय होगा। जबकि एक्सजेन्ट एक्वा प्राईवेट लिमिटेड लखनऊ में एच.आर. एक्ज़ीक्यूटिव , कम्प्यूटर आपरेटर, आफिस ब्वाय के पदों पर 18 से 35 वर्ष आयु के स्नातक, इण्टरमीडिएट व स्नातक उत्तीर्ण पुरूष/महिला आवेदन कर सकते हैं। जिनको रू. 8000=00 प्रतिमाह देय होगा। इसी प्रकार कन्स्ट्रक्शन इण्डस्ट्री डेवलपमेन्ट काॅउन्सिल हापुड़ में सिविल सुपरवाईज़र, सुपरवाईज़र, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, स्टोर कीपर, एकाउन्टेन्ट, लैब टेक्नीशियन के पदों पर 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के कक्षा-8, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक (कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग) उत्तीर्ण पुरूष/महिला आवेदन कर सकते हैं। जिनको रू. 8000=00 प्रतिमाह देय होगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक बेरोज़गार अभ्यर्थी सेवायोजन वेब पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू डाट एसईडब्लूएवाईओजेएएन डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर पंजीकरण कराकर रोज़गार मेले के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रोज़गार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड की मूल प्रति एवं एक-एक छाया प्रति तथा दो अदद पासपोर्ट साइज़ फोटो साथ में लाना होगा। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे से सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित मेले में अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अन्य