भाजपा बिधायक औराई के खाते से चोरो नें उड़ाया पैसा
प्रदीप दूबे बिक्की
औराई(भदोही)बैकों की सुरक्षा के लिए अफसरों के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं ।बैंकों के इर्द-गिर्द पुलिस कर्मी नजर नहीं आते ,वही बैंक के सुरक्षागार्ड भी लापरवाह रहते हैं ।बैंकों की सुरक्षा में लगे होमगार्ड अथवा पुलिस कर्मी बैंको के अन्दर अथवा एटीएम मशीनों के पास आने जाने वालों पर नजर रखना मुनासिब नहीं समझते हैं। जबकि सैकड़ों से अधिक एटीएम से पैसा चुराने की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। कई अपराधी जेल की सलाखों में भी जा चुके हैं। बावजूद जिम्मेदार और प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं । ताजा उदाहरण को लें..तो बीते सोमवार को औराई बाजार में भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर के खाते से हौसला बुलंद चोरों ने जहां ₹25000 उड़ा दिए। वही भदोही नगर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा के एटीएम से कमलेश प्रसाद नामक युवक के खाते से ₹10000 चोरों ने पार कर दिए । बता दें कि जनपद के विभिन्न प्रमुख बाजारों एव कस्बों में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता ना होने के कारण ताबड़तोड़ चोरियां हो रही है ।सब कुछ राम भरोसे चल रहा है। कस्बे सहित विभिन्न बाजारों में चोर कई बार दस्तक दे चुके हैं ।बावजूद अधिकतर बैंक रात में लावारिस हालत में होते हैं । लगातार हो रही वारदातों के बाद भी बैंक और जिला प्रशासन के अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। जबकि बैंक शाखाओं की सुरक्षा का दारोमदार स्थानीय पुलिस के पास होता है।