मोदी-योगी का पशु सुरक्षा का फरमान बना परेशानी का सबब
किसानों, राहगीरों कों उठानी पड़ रही तमाम दिक्कतें
प्रदीप दूबे बिक्की
गोपीगंज(भदोही)गोपीगंज नगर का मुख्य चौराहा इन दिनों आवारा पशुओं का अड्डा बन कर रह गया है। सर्विस लेन पर पशुओं के कब्जे से वाहनों के आवागमन के साथ साथ स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गोपीगंज का मुख्य चौराहा पूर्ण रूप से पशुओं के कब्जे में हो गया है।वही हटाने पर यह आवारा पशु लोगों पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं । इनके आक्रमण से राहगीर भी घायल हो चुके हैं ,लेकिन पालिका और प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है ।
बताते चलें कि गोपीगंज नगर के जीटी रोड मुख्य चौराहे पर अक्सर दिन-रात आवारा पशु खड़े रहते हैं ।शेष बची सड़क पर इधर उधर से जो भी जगह बचती है ,उससे वाहनों को धीमी गति से गुजरना पड़ता है ।आवारा पशुओं की मनमानी का आलम है कि यदि इन्हें छेड़ दिया गया तो ये पशु लोगों को दौड़ाकर मारने से भी बाज नहीं आते हैं। अधिकतर राहगीर इनके शिकार होकर घायल हो जा रहे हैं ।बता दें कि यहां सर्विस लेन पर पशुओं का कब्जा बना हुआ है । वहीं दूसरी तरफ थोड़ी ही दूर पर पुलिस चौकी के आसपास की दुकानो तथा पटरियों पर साइकिल व बाइकों के जमावड़े से यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। सब जगह होने के चलते अधिकतर बाईक चालकों और ऑटो चालकों के बीच जाम से बाहर निकलने के चक्कर में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पशुओं के कब्जे के चलते सड़कें इनके मल मूत्र व गंदगी के चलते सड़क खराब हो रही हैं। वहीं बारिश के दिनों में लोगों को गंदे पानी से आवागमन के लिये मजबूर होना पड़
रहा है ।यदि शीघ्र आवारा पशुओं का नगर पालिका द्वारा सुव्यवस्था न किया गया तो स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी ।