साहब तो क्या कीड़े मकौडों वाला खाना खाना पड़ेगा शिकायत करने पर डराते व धमकाते है
सुदेश कुमार
बहराइच रिसिया मोड़ आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रों के जीवन से हो रहा खिलवाड़ खाना में कीड़ा मिलने से दर्जनों छात्रों ने नहीं खाया खाना दो दिन से भूखे रहे छात्र आज 2 छात्र बीमार हो गए विद्यालय कर्मचारियों द्वारा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया विद्यालय में खाना बनाने में काफी दिनों से चल रही है गड़बड़ी आए दिन खाने में कीड़े मकोड़े मिलते रहते हैं इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से किए जाने पर छात्रों को डराया और धमकाया जाता है बीमार छात्रों से पूछे जाने पर बताया खाने में कीड़े मिलने पर नही खाया खाना इसलिए बीमार पड़ गए