कुंभ से पहले बमरौली में विमानों की नाइट लैंडिंग भी संभव
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद: कुंभ की ब्रांडिंग के साथ -साथ इससे जुड़ी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। काम ऐसे हो रहे हैं कि उसका फायदा शहर को कुंभ के बाद भी होगा। लगभग छह हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार नगर का हुलिया बदलने की मशक्कत में जोर शोर से लगी है। सड़क, रेल और हवाई यातायात पर खासा जोर है। यदि सब कुछ सोची गई योजना के अनुरूप हुआ तो बमरौली एयरपोर्ट पर रात में भी विमानों की लैंडिंग नवंबर से होनी लगेगी।