राजकीय आईटीआई में आयोजित हुआ रोजगार मेला
सुदेश कुमार
बहराइच 25 जुलाई। उ.प्र. कौशल विकास मिशन अन्र्तगत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये राजकीय आईटीआई बहराइच प्रंागण में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 10 सेवायोजन कम्पनियों द्वारा विभिन्न टेªडों में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन जितेन्द्र प्रताप सिंह ‘जीतू’ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
रोजगार मेला में वर्धमान, फनफस्ट ग्लोबल एकेडमी, यजाकी, वी सन मोबाईल, विधा हैन्डीक्राफ्ट फैब इण्डिया प्रा.लि., नाईडेक इण्डिया प्रा.लि., इन्डुजा टेलीकाॅम सर्विस, शिवशक्ति, मिन्डा फुर्कावा इलेक्ट्रिक तथा सतचित्रसांई नव किसान ग्रीन टेक द्वारा साक्षात्कार कर 128 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सद्भावना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र मणि त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को बीओसीडब्लू योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण एवं श्रमिक पंजीयन के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध किया गया।
जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई तथा प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अबरार हुसैन कौशल विकास मिशन तथा आईटीआई के तहत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी एवं युवाओं की जाॅब हेतु काउन्सलिंग की गई। आयोजित रोजगार मेले में फ्रन्टलाईन ग्लोबल सर्विसेस, सेन्टम लर्निंग लि., स्कैडरा, मे. कम्प्यूटर हाउस, कम्पनियों के प्रशिक्षित 300 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के दौरान फ्रन्टलाईन ग्लोबल सर्विसेस द्वारा प्रशिक्षित 55 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के अन्त में राजकीय आईटीआई परिसर में पौध रोपड़ भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एमआईएस प्रबन्धक खजांची लाल यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यदेशक ज्वाला प्रसाद, वरिष्ठ अनुदेशक रामतेज, डीके त्रिपाठी, पंकज कुमार सिंह, निजी प्रशिक्षण प्रदाता से रवि कुमार वर्मा, भुपेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार आर्य, निरंजन लाल यादव, अतीक, मो. खुर्शिद, दिव्या, रिशब, अल्का सिंह, जेपी यादव, उमेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया