जालौन। दो दिन से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त।
रविकांत
कालपी-विधालयो में पानी भर जाने से बच्चे स्कूल के बाहर बैठ कर पड़ने को मजबूर।
जालौन के करीब एक दर्जन गाँव के लोगो का निकलना बंद मलंगा नदी उफान पर आने के कारण ग्राम शहजादपुरा पर बना रपता ओवरफ्लो हो जाने से ग्रामीणों का आना-जाना हुआ बंद। दो दिन से हो रही बारिश में ग्राम शहजादपुरा से कुकरगांव मार्ग के रपटा टूट जाने से ग्राम शहजदपुरा के लोगों को बहुत परेशानी है जिसमे वह आम रास्ता है जोकि टिकटोली इटवा धनोरकला धंतोली खर्रा हरकोती आदि ग्रामबासी के लोग भी उस रपटा से गुजरते है जबकि बच्चे पढ़ने नही जा सकते है मरीज अस्पताल नही जा पा रहे है अब देखना है इसमें प्रसासन अपनी क्या भूमिका निभाता है दो दिन से हो रही बारिश में ग्राम शहजादपुरा से कुकरगांव मार्ग के रपटा टूट जाने से ग्राम शहजदपुरा के लोगों को बहुत परेशानी है जिसमे वह आम रास्ता है जोकि टिकटोली इटवा धनोरकला धंतोली खर्रा हरकोती आदि ग्रामबासी के लोग भी उस रपटा से गुजरते है जबकि बच्चे पढ़ने नही जा सकते है मरीज अस्पताल नही जा पा रहे है
अब देखना है इसमें प्रसासन अपनी क्या भूमिका निभाती है