प्लास्टिक मुक्त काशी “

विकास राय

बुधवार दिनांक 18 जुलाई को नमामि गंगे, राष्ट्रीय एकता मिशन व श्वेता कान्वेंट स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में पीलीकोठी स्थित श्वेता कान्वेंट स्कूल से नेशनल स्कूल, कच्ची बाग, आज़ाद पार्क, आदमपुर, हरतीरथ, अम्बिया मंडी, हनुमान फाटक होते हुए स्कूल तक “प्लास्टिक मुक्त काशी की संकल्प रैली” निकाली गई जिसमें नमामि गंगे, राष्ट्रीय एकता मिशन व श्वेता कॉन्वेंट स्कूल के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। लोगो मे कपड़े की बनी 1000 थैलियों के साथ,प्लास्टिक से होने वाले खतरों,दुष्परिणाम, व सज़ा के विस्तृत वर्णन के साथ 1000 पंम्पलेट बटवाएँ गये ।

रैली में बच्चे पॉलिथीन मुक्त काशी से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे । प्लास्टिक मुक्त काशी हेतु रैली में बच्चे ” काशी स्वच्छ बनाना है प्लास्टिक को हटाना है” ” पर्यावरण को बचाना है पॉलिथीन को हटाना है ” पृथ्वी को बचाना है प्लास्टिक को हटाना है ” जीवन स्वस्थ्य बनाना है पॉलीथिन को हटाना है ” जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला जी रहे उन्होंने कहा कि– पॉलीथिन का प्रयोग न करें ताकि गंगा व घाट सहित काशी में कही भी पॉलीथिन से गंदगी न हो, शहर को साफ रखना हमारा कर्तव्य है, हम स्वयं और अन्य लोगों को भी पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित करें।

जनजागरूकता के साथ उपस्थित सभी लोगो ने प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का संकल्प किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व पाषर्द तारकेश्वर जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार,साहित्यकार अत्रि भरद्वाज,स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश चंद्र जायसवाल, प्रिंसिपल बीना जायसवाल, नमामि गंगे के सहसंयोजक शिवदत्त द्विवेदी व राष्ट्रीय एकता मिशन की पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी व नमामि गंगे की सह-संयोजिका पायल सोनी रही। आयोजन में प्रमुख रूप से राजेंद्र गुप्त, प्रीति जायसवाल, केवल वर्मा , वर्षा ,मोनम, अनुराग, ,चिन्मय चटर्जी, शिवम अग्रहरि , कृष्णा पांडेय,,अमन,सरिता,दीपक गोंड़, जयश्री,अभिषेक इत्यादि लोगो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन रामप्रकाश जायसवाल ने किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *