यथार्थ सेवा समिति ने अनाथ बच्चों की पढाई की उठायी जिम्मेदारी
फारुख हुसैन
पलिया कलां (खीरी). पलिया की चर्चित समिति ने एक बार फिर एक सराहनीय कदम उठाया है जिसमे उन्होने अनाथ बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी उठायी है इसके लिये उन्होंने बच्चों के कोर्स से लेकर फीस देने की बात कही है।
यथार्थ सेवा समिति की अध्यक्ष बीना गुप्ता अपनी समिति के साथ ब्रह्सपतिवार को पलिया के श्री रामगोपाल नेकीराम विद्यालय पहुंची जहां उन्होने दो अनाथ बच्चों के भविष्य को देखते हुए विद्यालय में एडमिशन करवाकया और उन दोनों बच्चों को दो दो जोड़ी यूनीफार्म, जूते, टिफिन बाॅक्स तथा पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवायी ,साथ ही आगे भी पूरा सहयोग देने की बात कही ।
समिति के सराहनीय कदम को देखते हुए विद्यालय प्रबंधक विनय गर्ग ने समिति की अध्यक्ष और सभी सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
साथ ही समिति की अध्यक्ष बीना गुप्ता ने कहा कि यदि किसी भी बच्चे को उनकी समिति के द्वारा सहयोग की जरूरत होगी तो उनकी संस्था हमेशा उनका सहयोग करेगी ।
साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में समिति के द्वारा एक बुजर्ग की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसके जीवन यापन के लिये एक दुकान करवाकर भी दी थी जिससे की वह अपने और अपने पोते पोतियों के साथ सही से जीवन यापन कर सकें आपको बता दे कि हाल ही में उसके बेटे की म्रत्यु हो गयी थी और उसके पास जीवन यापन का कोई संसाधन नहीं था ।
इस मौके पर समिति की अध्यक्ष बीना गुप्ता,महामंत्री दीपसिखा गुप्ता,सरंक्षिका हरदीप कौर ,जयन्ती जायसवाल ,उपाध्यक्ष मीनू टंडन,लक्ष्मी गुप्ता,सुशिला गुप्ता,ममता श्रीवास्तव,शशि नीलम, रश्मि गुप्ता विद्यालय प्रबंधक विनय गर्ग ,प्रधानाचार्य मूल चंद शाक्य एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
हमें अपनी समाज सेवा यह देखकर नहीं करनी चाहिये की इसमें हमारा फायदा होगा या नुकसान और न ही किसी की सहायता करने के बाद उसको एहसास करवाओ कि हमने आपकी सहायता की थी ,साथ ही हमें किसी की सहाता करने के लिये किसी समिति की जरूरत नहीं होती है पर हमारी समिति की सदस्यों के आपसी सहयोग से हम बहुत कुछ कर सकते हैं ।