सास व ससुर की पिटाई से क्षुब्ध विवाहिता ट्रेन से कट दी जान
आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। सराय इनायत थाना क्षेत्र के कुंआडीह गांव में सोमवार दोपहर बाद सास व ससुर की पिटाई से क्षुब्ध होकर एक विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
हण्डिया के लक्षागृह गांव निवासी भाईलाल धरिकार ने अपनी 32 वर्षीय बेटी सुनीता की शादी हिन्दु रीति रिवाज से दस वर्ष पूर्व सराय इनायत के कुआंडीह गांव निवासी अशर्फीलाल के बेटे अजय धरिकार के साथ की थी। अजय धरिकार किसी तरह मजदूरी करके एक बेटी और एक बेटा एवं सुनीता का भरण-पोषण करता है। उक्त जानकारी देते हुए अजय ने बताया कि मेरी पत्नी सुनीता को मेरे पिता अशर्फीलाल और मां मीना देवी आये दिन मारते-पीटते रहते है। सोमवार की सुबह भी मेरे पत्नी सुनीता को मारा-पीटा लेकिन उस समय मै घर से काम करने चला गया। सोमवार दोपहर वह घर से निकली और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही मै पहुंचा तो बच्चों ने रो-रोकर बताया कि बाबू व दायी ने मम्मी को सुबह बहुत मारा था। लेकिन वह घर से कम निकली यह जानकारी नहीं हो पायी। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।