बदहाल सड़कों पर बारिश में आवाजाही हुई मुश्किल

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद: पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही रिमझिम बारिश से शहर का मौसम तो खुशनुमा हो गया है, लेकिन शहर में सीवर लाइन बिछाने और कुंभ मेले के मद्देनजर सड़क चौड़ीकरण के काम की वजह से सड़कें बदहाल हैं। ज्यादातर सड़कों पर गढ्डा है। जगह-जगह सड़कें धंस भी गई हैं। ऐसे में इन सड़कों पर कुछ ही दूर चलने में शहरियों की सांस फूलने लगी रही है।

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की तरफ से लगभग पूरी संगमनगरी में सीवर लाइन बिछाने, सीवर चैंबर बनाने का काम किया जा रहा है। इसकी वजह से सड़कें और गलियां खोद दी गई। लापरवाही का आलम यह है कि काम पूरा होने के बाद ठेकेदारों ने सड़कें और गलियां बनवाई ही नहीं। अफसरों की ओर से कामों की निगरानी न किए जाने से जैसे-तैसे काम तो पूरा कर दिया गया, लेकिन पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर खड़ी हो गई। सड़कें धंसने लगी हैं। सड़कों पर बड़े गड्ढे होने से उसमें पानी भर गए हैं। ऐसे में राहगीरों को इस बात का भी आभास नहीं हो पा रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क। सबसे ज्यादा मुश्किल रात में लोगों होती है, क्योंकि दूर से गड्ढे दिखाई ही नहीं देते। ऐसी दशा में हादसे की आशंका बढ़ गई हैं। शहर में कई जगहों पर कूड़े नहीं उठे थे। इससे दुर्गध उठ रहा था। ऐसे में संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी बनी है। फिसलकर गिर रहे स्कूली बच्चे

बदहाल सड़कें और गलियां स्कूली बच्चों के लिए ज्यादा आफत हैं। ऊबड़-खाबड़ गलियों और कीचड़ के कारण न रिक्शा ट्रालियां सही-सलामत निकल पा रही हैं और न ही पैदल बच्चे। आते-जाते फिसलकर गिरने से ड्रेस खराब हो रहे हैं और चोटिल भी हो रहे हैं। यहां है सबसे ज्यादा परेशानी

मीरापुर में शिवचरन दास कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के ठीक सामने सड़क बैठ गई है। बैरिकेंडिंग न होने से हादसे का अंदेशा बना है। करेली में अस्करी मार्केट, सोलह मार्केट, बिजली पॉवर हाउस, गौसनगर जाने वाली रोड कई जगह धंस गई है। अल्लापुर में 80 फीट रोड, मटियारा रोड, अमिताभ बच्चन रोड, हरवारा में बेनीगंज में एडीसी लॉ फैकेल्टी वाली रोड, चकिया में कालिंदीपुरम जाने वाली रोड, शिवकुटी में मेला मार्ग, सलोरी में पुलिस चौकी के सामने की रोड गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। इसी तरह कर्नलगंज, कटरा, छोटा बघाड़ा, दारागंज में निराला मार्ग सीवर लाइन की खोदाई के कारण परेशानी हो रही है। बिखरी गिट्टियां और मलबे के ढेर

नूरुल्ला रोड, हिम्मतगंज में पुरानी जीटी रोड, खुशरोबाग के बगल की रोड, लीडर रोड, नवाब यूसुफ रोड, पानी की टंकी फ्लाईओवर के बगल से लूकरगंज जाने वाली रोड, मीरापुर में गुरु गोविंद सिंह मार्ग, हीवेट रोड, स्टेनली रोड, रामबाग में रेलवे स्टेशन के सामने की रोड, यमुना बैंक रोड, एमजी मार्ग का शेष हिस्सा, कमला नेहरू रोड, कानपुर रोड, इलाहाबाद-कौशांबी रोड, इंडियन ऑयल मुख्यालय रोड, झलवा चौराहा से पीपल गांव जाने वाली रोड, तेलियरगंज से शिवकुटी रोड, रामप्रिया रोड, गोबर गली, सरदार पटेल मार्ग, जीटी जवाहर रोड, सीएमपी डॉट पुल से बैरहना चौराहा तक की रोड, रामबाग में लेबर चौराहा से अलोपीबाग फ्लाईओवर तक, चुंगी चौराहा से दारागंज थाने के आगे तक, कसारी-मसारी रोड आदि का चौड़ीकरण होने से सड़कों पर गिट्टियां बिखरी हैं। कार्यदायी संस्थाओं की ओर से मलबे न हटाए जाने के कारण जगह-जगह ढेर लगे हैं।

सुरक्षा की भी अनदेखी

जहां सीवर का काम हो रहा है, वहां सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग के इंतजाम नहीं हैं। रोड चौड़ीकरण, फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिजों के निर्माण स्थल पर भी इसकी अनदेखी की जा रही है। रोड चौड़ीकरण के लिए कहीं-कहीं ही बैरिकेडिंग दिखाई देगी, लेकिन ज्यादा स्थानों पर बैरीकेडिंग हटा दी गई हैं।

मेयर ने जताई नाराजगी

महापौर अभिलाषा गुप्ता ने मंगलवार को शहर के कई क्षेत्रों का जायजा लिया। सीपी, डीपी बिंस (कूड़ादान)में कूड़ा भरा मिलने और नालियों में मलबे भरे होने पर नाराजगी जताई। महापौर ने अल्लापुर में हैजा अस्पताल, मुट्ठीगंज में पंचमुखी महादेव मंदिर, मधवापुर सब्जी मंडी, डॉ. पांडेय का चौराहा, साउथ मलाका सब्जी मंडी, लीडर रोड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। रामभवन चौराहे पर सीवर का पानी ओवरफ्लो होने, जानसेनगंज चौराहा से निरंजन डॉट पुल की तरफ जाने वाली रोड पर नाली में सिल्ट भरी होने और शाहगंज में आर्य समाज वाली गली में नाली पाट देने से पानी सड़क पर बहता मिला। उन्होंने हरीभरी को कूड़ा उठवाने, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को सड़कें ठीक कराने और एडीए को नालियों से मलबा हटवाने के निर्देश दिए।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *