यूपी बोर्ड : नौवीं, ग्यारहवीं में 52 लाख प्रवेश
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड के स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित समय पूरा हो गया है। इस बार इन दोनों कक्षाओं में 52 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिए हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार प्रवेश लेने वालों की संख्या घट गई है लेकिन ग्यारहवीं में जितने विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए हैं, उनकी संख्या इस बार हाईस्कूल में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या से अधिक है।
नौंवी और ग्यारहवीं में कुल 52 लाख 45 हजार 908 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं जबकि पिछले साल इन कक्षाओं में 54 लाख 12 हजार 492 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए थे। ऐसे में पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में एक लाख 66 हजार 584 की कमी आई है। वहीं, इस बार हाईस्कूल में जितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, उनके मुकाबले 3118 अतिरिक्त विद्यार्थियों ने ग्यारहवीं में प्रवेश लिए। हाईस्कूल में कुल 22 लाख 76 हजार 445 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे और इस बार ग्यारहवीं में 22 लाख 79 हजार 563 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं। वहीं, पिछले साल के मुकाबले ग्यारहवीं में प्रवेश लेने वालों की संख्या कम हुई है।
पिछली बार ग्यारहवीं में 23 लाख 61 हजार 494 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए थे। इस बार ग्यारहवीं में 81 हजार 931 विद्यार्थी कम हो गए हैं। ठीक यही स्थिति नौवीं कक्षाओं में भी प्रवेश की है। इस बार नौवीं में 29 लाख 66 हजार 345 विद्यार्थियों ने दाखिले लिए हैं जबकि पिछले साल नौवीं में प्रवेश लेने वालों विद्यार्थियों की संख्या 30 लाख 50 हजार 998 थी। इस तरह नौंवी में 84 हजार 653 विद्यार्थी कम हुए हैं।