इंदौर-पटना एवं इंदौर-दरभंगा के बीच परीक्षा में जाने के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
आफ़ताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। रेलवे में सहायक लोको पायलट तथा तकनीशियन के पदों हेतु होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़को कम करने के लिए रेलवे द्वारा इंदौर एवं पटना तथा इंदौर एवं दरभंगा के बीच और परीक्षा विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।
उक्त जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने देते हुए बताया है कि पश्चिम रेलवे के अनुसार गाड़ी 03292 इंदौर-पटना परीक्षा विशेष गाड़ी 29 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और 31 अगस्त को 3.15 बजे पटना पहुंचेगी। यह गाड़ी उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद छिंवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी। इस गाड़ीमें शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। गाड़ी 05508 इंदौर-दरभंगा परीक्षा विशेष गाड़ी 30 अगस्त को इंदौरसे 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और एक सितम्बर को 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह गाड़ी उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, जहानाबाद, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनोंपर ठहरेगी। इस गाड़ी में शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
इसी प्रकार गाड़ी 05510 इंदौर-दरभंगा परीक्षा विशेष गाड़ी 31 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और दो सितम्बर को 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। गाड़ी 05509 दरभंगा-इंदौर परीक्षा विशेष गाड़ी 28 अगस्त को दरभंगा से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और और 30 अगस्त को 13 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, जहानाबाद, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस गाड़ी में शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।