करनदीप, गरिमा, रईसुद्दीन तीसरे राउंड में, पढ़े इलाहाबाद की अन्य खेलकूद से जुडी खबरे
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : कल्याणी देवी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगलवार से शुरू हुई जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में करनदीप, गरिमा और रईसुद्दीन ने दूसरे राउंड के मैच में जीत दर्ज की। करनदीप ने फ्रेड्रिक जान को, गरिमा सक्सेना ने कार्तिकेय को, मुकुल ने आदित्य त्रेहान को, रईसुद्दीन ने तुषार को, सृजन वर्मा ने मोहित को, भूमिक ने अद्यांश को हराया। खालिद अनवर और आशीष द्विवेदी की बाजी बराबरी पर छूटी। प्रतियोगिता का उद्घाटन पप्पन टंडन ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित श्याम जी पाठक ने की। एनडी सिंह आदि मौजूद रहे।
एप्पल बाइट सेमीफाइनल में
इलाहाबाद : खिताब की प्रबल दावेदार एप्पल बाइट ने प्रकाश मेडिकल को 5-0 से हराकर ख्वाजा जावेद अख्तर मेमोरियल अंतर कार्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय मैदान पर मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एप्पल बाइट ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया। पहले हाफ के 15वें मिनट में लखन यादव ने 30 गज की दूरी से गोल करके एप्पल बाइट को 1-0 की बढ़त दिलाई। 17वें मिनट में पवन शर्मा ने चार खिलाड़ियों को छकाते हुए दूसरा गोल किया। 25वें मिनट में एक बार फिर लखन ने गोल करके अपनी टीम को 3-0 पर पहुंचा दिया। दूसरे हाफ में 52वें मिनट में रमेश राई ने चौथा गोल किया। 59वें मिनट में लखन ने फ्री किक से गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाकर एप्पल बाइट को 5-0 से जीत दिला दी। दूसरे हाफ में प्रमोद त्रिपाठी के स्थान पर गोल कीपिंग करने आए पराजित टीम के आदित्य सिंगरौर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए एप्पल बाइट के अंबर जायसवाल के गोल पोस्ट में जा रहे दो लगातार शाट को नाकाम कर दिया। मैच के मुख्य अतिथि एप्पल बाइट क्लीनिक के डॉ. मोहम्मद इमरान ने लखन यादव को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में संतोष कुमार रेफरी तथा अताउल्ला एवं कबीर लाइंसमैन रहे। बुधवार को एबीआइसी और मध्यान एसोसिएट्स के बीच मैच खेला जाएगा।
फुटबॉल प्रतियोगिता आज से
इलाहाबाद : खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एक अगस्त से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में किया ा है। आठ दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम को जिलाधिकारी सुहास एलवाइ करेंगे।
बॉक्सिंग ट्रायल दो अगस्त को
इलाहाबाद : खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दो अगस्त को बॉक्सिंग का ट्रायल लिया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी बॉक्सिंग कोच बाबूलाल यादव और भरत भूषण से संपर्क कर सकते हैं।