कच्ची शराब के खिलाफ आक्रोशित हुई जनता
यशपाल सिंह
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर में ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब बंदी अभियान के तहत मंगलवार को हजारों लीटर कच्ची शराब नष्ट किया गया, जिससे शराब निर्माताओं में खलबली मच गई। शराब निर्माता युवाओं के सामने आकर विवाद करने पर उतारू हो गए, लेकिन अधिक संख्या में भीड़ देखकर शराब निर्माता भाग खड़े हुए।

बसंतपुर निवासी इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गड़ारी नाले के किनारे पर खोजी अभियान में अवैध कच्ची शराब का पता लगाया गया और ग्रामीण खुद ही फावड़ा से खोद-खोद कर नष्ट किए। ग्रामीण अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ कर गांव को अवैध शराब मुक्त करने का संकल्प लिए है। पुलिस प्रशासन भी अभियान में मदद कर रहा है। अब तक पुलिस के द्वारा पांच अभियुक्त पकड़े गए हैं। गांव वालों का कहना है कि पुलिस की मदद से जहरीली शराब बनायी जा रही थी जिसमें कुछ ही कमी आई है इस पर अभी और ध्यान देना बाकी है। ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी शराब माफिया शराबबंदी टीम को धमकी दे रहे हैं और वे लोग हमला भी कर सकते हैं। इस तरफ पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इस खोजी अभियान टीम में पृथ्वीनारायण सिंह ,विजय प्रताप सिंह, नित्यानंद मिश्र, समीर सिंह, प्रेम सिंह, अंजनी कुमार सिंह, अरविंद सिंह, ओमप्रकाश साहनी, रिंकु सिंह, चंदन सिंह, राकेश सिंह, पशुपति नाथ सिंह, संजय सिंह, अशोक सिंह आदि रहे।