मिट्टी व जल संरक्षण को संचालित होंगी 36 परियोजनाएं
जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने स्वीकृति प्रदान की
अंजनी रॉय
बलिया: जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी भवानी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कैंप कार्यालय पर हुई। जिलाधिकारी ने भूमि एवं जल संरक्षण विशेष जोर देते हुए विभागीय योजनाओं को धरातल स्तर तक संचालित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में खेत तालाब योजना के अंतर्गत क्रिटिकल ब्लॉक रसड़ा में संचालित होने वाली 12 परियोजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत बंजर एवं जल भराव क्षेत्र को सुधारने के लिए करीब 600 हेक्टेयर की 22 पर परियोजनाएं तथा ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (नाबार्ड) के अंतर्गत 40 हेक्टेयर में दो परियोजनाओं को स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिलाधिकारी ने बकायदा मरने के बाद इन योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने मिट्टी व जल संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए पिछले वर्ष से अब तक इस सम्बंध में की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली। बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष में पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत बंजर भूमि सुधार के साथ परियोजनाओं के द्वारा 124 हेक्टेयर व नाबार्ड के द्वारा 9 परियोजनाओं से 143 हे0 भूमि को खेती योग्य बना दी गई है। साथ ही खेत तालाब योजना के तहत 22 तालाब की खुदाई कराई गई। बैठक में उप कृषि निदेशक इंद्राज, उद्यान अधिकारी, अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, भूमि संरक्षण निरीक्षक विनीत कुमार, सुनील कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।