स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की हुई बैठक
अंजनी रॉय
बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने शुक्रवार की देर शाम स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बार-बार पत्र लिखने के बावजूद समय से ख्ंाड पे्ररक व कम्प्यूटर आपरेटरों का भुगतान नहीं होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी दूसरी एजेंसी का चयन कर लिया जाए। हर हाल में कर्मियों का लंबित भुगतान 15 दिन के अंदर करने का निर्देश दिया। वित्तीय वर्ष 2018-19 में 98 लाख धनराशि मिलने की बात पर डीएम ने कहा कि तेज तर्रार लड़कों को लगाकर ग्राम पंचायतवार एमआईएस कराया जाए। ग्राम निधियों में पड़ा पैसा 25 अगस्त तक शून्य हो जाना चाहिए। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर ग्रामप्र धान की बैठक करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिए। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने पर जोर दिया। बैठक में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, डीपीआरओ शेषदेव पांडेय आदि मौजूद थे।