खतरा निशान से नौ सेंटीमीटर दूर ठहरी घाघरा
उमेश गुप्ता
बलिया:बिल्थरा रोड : घाघरा नदी के उफनते जलस्तर में बुधवार को ठहराव देखने को मिला। बीते तीन दिनों से घाघरा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था लेकिन बुधवार को नदी का जलस्तर 63.920 मीटर पर ठहरा रहा। इससे केंद्रीय जल आयोग तुर्तीपार बिल्थरारोड के विभागीय अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सास ली है। इस तरह से जलस्तर बढ़ने से तटवर्तीय इलाकों में कटान होने लगा हैं। तुर्तीपार- हाहानाला तटबंध व टीएस बंधा पर दबाव बना हुआ है। बिल्थरारोड में घाघरा नदी पर बने तुर्तीपार रेल पुल व भागलपुर पुल पर भी नदी के दबाव की जद में आ गया है। इसको लेकर विभाग ने हाईअलर्ट जारी कर रखा है। बिल्थरारोड तुर्तीपार रेगुलेटर से लगायत, बेल्थराबाजार, सहिया, रामपुर, हल्दीरामपुर के साथ ही तुर्तीपार, मुजौना, खैरा, चैनपुर, मठिया व टंगुनिया के तटवर्ती इलाकों के लोगों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ हैं। लोग अपने स्तर से नदी के कटान से बचने को उपाय में जुट हुए है।