आठ लाख का काम पैतीस लाख में,
दानिश अफगानी
नगर पालिका परिषद बलिया की सभासद श्रीमती रजिया बेगम वार्ड नंबर 23 विशुनीपुर ने माननीय मुख्य मंत्री घोटालो की जाँच की मांग की हैं। प्रकरण ये है कि बलिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष द्वारा सफाई व्यवस्था के नाम पर बाहर से आर्यन ग्रुप नाम की कंपनी बुला कर न0 पा0 प0 के कोस की लूटने की साजिश व् गलत भुगतान के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र वार्ड मेम्बर द्वारा दिया गया हैं।
पत्र में उल्लेख किया गया है की न0 पा0 प0 द्वारा पुरानी पदितीय से सफाई व्यवस्था जल कल व् प्रकाश संविदा कर्मियों के एक माह का वेतन आठ लाख था परन्तु अब वही कार्य प्रत्येक माह आर्यन ग्रुप को पैतीस लाख रुपया दे कर कराया जा रहा हैं।इस धन की लूट खसोट न0 पा0 प0 अध्यक्ष व् अधिशासी अधिकारी की मिली भगत से हो रहा है।
आर्यन ग्रुप के अनुबंध के अनुसार बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रमाणित होने पर ही भुगतान होना था किन्तु बायोमेट्रिक सिस्टम्स से उपस्थिति नही लिया जा रहा हैं।साथ ही माह मई की अपेक्षा जून माह में सफाई कर्मचारियों की संख्या आधी क्र दी गई ।न0 पा0 प0 द्वारा आर्यन ग्रुप को कूड़ा उठाने का सभी संसाधन तेल और ड्राइवर भी दिया जा रहा है।जिससे पालिका धन का द्रुपयोग हो रहा है।पूर्व में एक करोड़ पचास लाख का भुगतान किन्ही कारणों से नही किया गया था किन्तु वर्तमान अध्यक्ष व् अधिशासी अधिकारी ने ठेकेदार से अधिक से अधिक धन ले कर किया हैं।तथा अधिशासी अधिकारी से बात करने पर संतोषजनक उत्तर नही देते साथ ही माह नवम्बर में ददरी मेले के अवसर पर स्नान घाट के रस्ते पर मेला ख़त्म होने के पांच माह बाद मिटटी का फर्जी भूगतांन किया गया है ।तथा न0 पा0 प0 के गाड़ियों के मरम्मत के नाम पर भी प्रति माह लग भग तीन लाख महीना भुगतान किया जा रहा हैं।एवं गाडी खराब होने की दशा में भी उक्त गाड़ी पर विभाग द्वारा तेल दिया जा रहा हैं इससे प्रतीत होता है कि फर्जी बिल बना कर अधिशासी अधिकारी व् अध्यक्ष द्वारा पालिका धन को लूटा जा रहा हैं।Pnn24 से दानिश अफ़ग़ानी