रेवती (बलिया) के समाचारो पर एक नज़र मु० अहमद हुसैन (जमाल) के संग

रेवती।स्थानीय विकास खण्ड के छपरा सारिव ग्राम सभा में प्रधान पद के लिए हुए मतदान में शनिवार के दिन 3012 मतदाताओं के सापेक्ष 1707 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।प्रधान पद के लिए उप चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स के जवानो ने बूथों को छावनी में तब्दिल कर दिया था।बूथ स्थल प्राथमिक विद्यालय पर एसओ राकेश सिंह के नेतृत्व में मतदान करा रही थी तो गांव में शान्ति व्यवस्था का नेतृत्व सीओ बैरिया उमेश यादव के जिम्में था।डेढ सेक्शन पीएसी के अलावे तहसीलदार बैरिया गुलाब चन्द्रा भी मतदान पर नजर रखे हुए थे।पिछले माह प्रधान कमलावती के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुआ था।इस बार इनकी देवरानी ललिता पत्नी रामनाथ चुनाव मैदान में है।जबकि मनोज,ज्ञान्ती पत्नी विष्णुदेव,त्रिभुवन,सुरुज कड़ी टक्कर दे रहे है।28 अगस्त को मतगणना के बाद ही तय होगा कि छपरा सारीव का ताज किस के सिर बंध रहा है।

रेवती।शनिवार के दिन स्थानीय सीएचसी रेवती पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सुपोषण स्वास्थय मेला का डा०रोहित रंजन ने फीता काट कर उद्घाटन किया।इस मौके पर आगनबाड़ी के कार्यवाहक प्रभारी रमा राय ने बताया कि पूरे ब्लाक में 2000 बच्चें कुपोषण ग्रस्त है।डाक्टर के सलाह पर एनआरसी बलिया में 8 बच्चो को भेजा गया था लेकिन वहा मात्र 4 बच्चे ही एडमीट हो पाए।उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य है कि लोग अपने तथा बच्चे के स्वास्थ के प्रति जागरुक हो।

सीडीपीओ प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को मेले का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर एसएन तिवारी,संदीप शर्मा,स्टाफ नर्स हीरा देवी,अंकिता तिवारी के अलावे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद थी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *