नीतीश ने सिस्टम को दिया दोष, तेजस्वी ने पूछा- किसने किया रेप
गोपाल जी
मुजफ्फरपुर केस: नीतीश ने सिस्टम को दिया दोष, मंत्री के इस्तीफे की मांग खारिज की
मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में 34 लड़कियों से रेप के मामले को लेकर आलोचना झेल रहे राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने ‘सिस्टम’ को दोषी ठहराया है. साथ ही नीतीश ने सिर्फ विपक्षी नेताओं के आरोप के आधार पर समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को बर्खास्त करने की मांग को खारिज कर दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे सभी केंद्रों का संचालन अपने हाथ में लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्मा से जाने को तभी कहा जा सकता है जब यह पाया जाएगा कि उन्होंने किसी तरह के गलत काम में मदद की न कि सिर्फ इसलिये कि ‘‘शोर” मचाया जा रहा है..
कुमार ने इस मामले पर दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पर अपने पूर्व पार्टी सहयोगी शरद यादव और दूसरे विपक्षी नेताओं पर भी बिना नाम लिए हमला किया.
उन्होंने कहा,
यह देखकर हैरानी होती है कि महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करने वाले भी उस मोमबत्ती मार्च में शामिल थे, जिसका आयोजन भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे एक शख्स द्वारा किया गया था…