मुजफ्फरपुर का महापाप (बालिका गृह यौन शोषण प्रकरण) – 13 अधिकारी हुवे निलंबित
अनिल कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह यौन शोषण मामले में 13 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जबकि यौन शोषण मामले की जांच अब सीबीआई ने शुरू कर दिया है। अब इस केस में सुशासन बाबू भी कार्रवाई मोड में गए हैं। निलंबित अधिकारियों में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा भी शामिल हैं। जबकि दिवेश शर्मा ने ही इस महापाप के मामले की प्राथमिकी दर्ज की थी।श्री शर्मा पर यह कारवाई राज्य के बालिका गृहों में अनियमितता की जानकारी के बावजूद लापरवाही के लिए की गयी है।
शनिवार को ही राज्य सरकार ने बारह जिले के सहायक निदेशक,बाल संरक्षण इकाई के निलंबन के साथ शुरू हुई। निलंबन के यह आदेश समाज कल्याण विभाग के निदेशक से जारी हुआ है। बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण मामले में दो अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केन्द्र सरकार और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट कहना कि ये मामला बहुत ही गंभीर है और इसकी पारदर्शी जांच होनी चाहिए।